झांसी : मंत्री समूह (प्रभारी मंत्री एवं मत्स्य मंत्री, उ0प्र0 डॉ0 संजय कुमार निषाद एवं राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर तथा राज्यमंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक विभाग सोमेन्द्र तोमर ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गढ़मऊ झील एवं दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्वति विद्यालय कोछाभांवर का स्थलीय निरीक्षण किया।
बताया गया कि गढ़मऊ झील में पानी पहुज नदी पर बने बांध से लिया जाता है। यह झील/तालाब लगभग 02 किमी के क्षेत्र में विस्तारित है। इस झील में पानी की उपलब्धता एवं झील के रखरखाव तथा प्रबन्धन सम्बन्धी व्यवस्थायें सिंचाई विभाग द्वारा की जाती है। इस शाम के समय इस झील के किनारे जनपद के स्थानीय लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। यहां का दृश्य अत्यधिक मनोरम है।
ये भी पढ़ें..तीन बेटियों को मां ने सुलाई मौत की नींद, बेटा न…
मौके पर मंत्री समूह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गढ़मऊ झील के किनारे व्यवस्थित रुप से फलदार वृक्षों का रोपण किया जाये, जिससे इस झील की सुन्दरता में और अधिक वृदिध हो सके। ग्राम पंचायत निधि से इस झील के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाये तथा झील के दर्शनार्थ आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन हेतु झील में वोटिंग की व्यवस्था की जाये, साथ ही झील के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात झील में बीचो-बीच पट्टी बनाकर पटटी के दोनो तरफ मछली पालन कराया जाये, जिससे झील के सौन्दर्यीकरण में वृद्वि हो।
इसके पश्चात मंत्री समूह ने दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्वति विद्यालय कोछाभांवर में बच्चों से संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने बताया कि यह विद्यालय वर्ष 2010 में स्थापित हुआ तथा वर्ष 2017 में विद्यालय को सीबीएससी बोर्ड की मान्यता प्राप्त हुई। वर्तमान में इस विद्यालय में 409 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। मौके पर उन्होने विद्यालय की कक्षा-11 एवं 12 के विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि हमे यहां पर विभिन्न विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय में अध्ययन करने पर हमें अत्यधिक हर्ष एवं गौरव की अनुभूति होती हैं।
बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें –
मौके पर मंत्री समूह ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों के लिये शुद्ध पेयजल हेतु आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करायें। विद्यार्थियों के शैक्षणिक कार्य पर विशेष बल दिया गया, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके और यह आगे चलकर हमारे देश और समाज को नई ऊचाइयों पर पहुंचा सके। कक्षा में मंत्री समूह द्वारा विद्यार्थियों को प्रेमचन्द्र जी के रचना पर आधारित अच्छी सीख भी प्रदान की गयी, साथ ही ऊर्जा मंत्री द्वारा बच्चों को विद्युत सर्किट के बारे बच्चों को जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि भौतिक विज्ञान की परीक्षा में आंकिक प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थी अपने अंकपत्र के मेरिट में सहजता से वृद्धि ला सकते है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्घित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…