Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशटीकाकरण में दुर्व्यवस्था की शिकायत पर भड़के मंत्री रविन्द्र, समर्थकों ने युवक...

टीकाकरण में दुर्व्यवस्था की शिकायत पर भड़के मंत्री रविन्द्र, समर्थकों ने युवक को दौड़ाया

वाराणसीः 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण महाअभियान शनिवार से शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान में कड़ी धूप और दुर्व्यवस्था के बीच युवाओं ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण अभियान दोपहर 12 बजे से होना था। कई जगहों पर मुख्य अतिथि जिन्हें टीकाकरण का उद्घाटन करना था। देर से आने के चलते लोगों को महामारी के दौर में खड़ी दोपहरी में घंटों खड़ा रह इंतजार करना पड़ा। जिससे कतार में लगे युवकों में नाराजगी भी दिखी। ऐसा ही नजारा शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र पर दिखा।

राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल के देर से आने पर घंटों धूप में खड़ा भन्नाया एक युवक नाराज होकर मंत्री से शिकायत के साथ बहस करने लगा। गर्मागरम बहस से नाराज मंत्री और उनके समर्थकों ने युवक को मारने के लिए दौड़ा लिया। यह देख मंत्री के सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने आक्रोशित मंत्री को रोक युवक को किसी तरह वहां से ​हटाया।
पीड़ित युवक संजय दुबे ने बाद में मीडिया कर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया कि मंत्री गुस्से में उसे मारने के लिए दौड़े थे। उधर, इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोग सरकार और मंत्री पर हमलावर हो गये। मंत्री ने मामला गरमाने पर कहा कि अगर किसी अस्पताल की क्षमता पांच सौ है और सभी पांच सौ लाभार्थी सुबह—सुबह आ जाएंगे तो परेशानी होगी। कुछ लोग दो गज दूरी के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे थे। लाइन में धक्कामुक्की कर रहे थे। लगातार समझाने पर भी समझने को तैयार नहीं हो रहे थे।

राज्यमंत्री ने टीकाकेन्द्र परिसर का किया निरीक्षण

खुशहाल नगर निवासी युवक संजय दुबे से बहस और विवाद के बाद मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था को परखा। टीकाकेंद्र के काउंटर पर पहुंचकर उन्होंने जानकारियां मांगी। मौके पर कंप्यूटर की व्यवस्था में जुटी ड्यूटीरत सिस्टर से मंत्री ने पूछा तो सिस्टर मंत्री को पहचान नहीं पायी। उसने कहा कि आप कौन होते हैं पूछने वाले। बहस और शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे चिकित्सक ने मंत्री को पहचान लिया और स्वास्थ्य केंद्र में दुर्व्यवस्था की जानकारी दी।

चिकित्सक ने बताया कि कम्प्यूटर कम होने से मैनुअल मिलान में वक्त लग रहा है। देर होने से लोगों की नाराजगी देखने को मिलेगी ही। स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ भी कम है। बाद में मंत्री ने परिसर में लाइन लगाकर खड़े युवा लाभार्थियों को छांव के लिए टेंट लगाने का निर्देशित दिया। साथ ही सुझाव दिया कि एक स्वास्थ्य केंद्र पर जब 500 लोगों का टीकाकरण करना है तो 100-100 लाभार्थियों का ग्रुप बनाकर टीकाकरण करें। इससे निर्धारित वक्त पर लाभार्थी स्वास्थ्य केंद्र पर आयेंगे। इससे भीड़ नहीं लगेगी जिससे व्यवस्था भी बनी रहेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें