Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपलामू में उग्रवादियों का उत्पात, टनल निर्माण स्थल पर की फायरिंग व...

पलामू में उग्रवादियों का उत्पात, टनल निर्माण स्थल पर की फायरिंग व वाहन फूंका

Naxalites

मेदिनीनगर: पलामू जिले के पूर्व मध्य रेलवे के सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड पर मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के समीप भीम चूल्हा टनल निर्माण स्थल पर सोमवार देर रात उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है। एक गाड़ी को आग लगा दी।

बताया गया कि सोमवार देर रात उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर कर्मियों के साथ अभद्रता की और फायरिंग की। साथ ही उन लोगों ने निर्माण स्थल पर खड़ी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी, जिससे बोलेरो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उग्रवादियों ने वहां खड़ीं अन्य गाड़ियों को भी आग लगा दी लेकिन कर्मियों ने तत्काल बुझा दिया। माना जा रहा कि यह करतूत टीएसपीसी दस्ते की हो सकती है।

ये भी पढ़ें..सपा नेता आजम खान और उनके बेटे को दो साल की…

मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की। उन्होंने इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन घटना स्थल से टीएसपीसी के नाम से एक पर्चा भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी प्रबंधन पर दहशत पैदा कर लेवी वसूल करने की नियत से यह कार्रवाई की गई है। पूर्व में भी कई बार निर्माण कंपनी के कर्मियों को निशाना बनाया गया है। भीम चूल्हा टनल का काम सुनसान जगह और पहाड़ के नीचे हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें