प्रदेश मध्य प्रदेश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, राज्य के इन 17 जिलों में हो सकती है बारिश

भोपाल: मध्य प्रदेश के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 17 जिलों में शाम तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन में हवा की रफ्तार 40 किलो मीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। इससे दिन में ठंडक बनी रहेगी।

मौसम विभाग ने प्रदेश के विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर और पश्चिमी भोपाल के इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। इन जिलों में हवा 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं, अशोकनगर, भिंड, ग्वालियर, निवाड़ी, मुरैना, दतिया और श्योपुरकलां में तेज हवा-पानी और बिजली गिरने की संभावना है। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सागर और नीमच में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः-सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब आसानी से पहचानी जा सकेंगी नकली और असली दवा

रतनगढ़, ओरछा, खजुराहो और उदयगिरी में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवातीय घेरा एक्टिव है। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर हवाएं चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में चल रही हैं। मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। पाकिस्तान से हवाओं के आने का असर रविवार को भी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)