फरीदाबादः फरीदाबाद जिले के सभी मेडिकल स्टोरों के अंदर व बाहर CCTV कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। डीसी विक्रम सिंह ने नशे के खिलाफ बेहतर क्रियान्वयन और मेडिकल स्टोर के अंदर व बाहर CCTV कैमरे नहीं लगाने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पुलिस, स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
चलाए जाएं जागरूकता कार्यक्रम
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं और जिन मेडिकल स्टोर संचालकों के यहां CCTV कैमरे नहीं लगे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में वाद-विवाद, पेंटिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और गांवों में सरपंच के सहयोग से नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसके साथ ही जिले में चल रहे जिमों में ताकत बढ़ाने वाली दवाओं और स्टेरॉयड की बिक्री और उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-Bihar: सिरफिरे आशिक ने परिवार पर की अंधाधुंध फायरिंग, लड़की समेत 3 की मौत
मेडिकल स्टोर की जांच के आदेश
उन्होंने इस संबंध में जिला औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को मेडिकल स्टोरों की जांच करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेश के बावजूद यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोर के अंदर और बाहर CCTV कैमरे नहीं लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, एसीपी विष्णु प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)