Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहापौर मालती राय ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, कमियां देख लगाई...

महापौर मालती राय ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, कमियां देख लगाई फटकार

Bhopal News : महापौर मालती राय ने मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के निर्धारित मापदण्डों अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता की गतिविधियां सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत न्यू मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और प्रातःकालीन सफाई के उपरांत दुकानदारों द्वारा मार्केट के रास्तों पर कचरा फैला पाए जाने पर व्यापारियों के प्रतिनिधियों को समझाया कि, निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में सक्रिय रूप से सहयोग करें और गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में रखकर कचरा वाहन को ही दें और अतिक्रमण भी न करें।

महापौर ने कराई स्पाट फाईन की कार्रवाई     

महापौर राय ने सफाई उपरांत कचरा फैलाने वाले व्यवसायियों पर सख्ती से अपने समक्ष ही स्पाट फाईन की कार्यवाही कराई। निगम अमले ने महापौर मालती राय के निर्देश पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करते हुए 07 प्रकरणों में 04 हजार 500 रुपये का स्पाट फाईन वसूल किया। इस दौरान महापौर राय ने अपने समक्ष ही खंबों आदि के आस-पास लगी मिट्टी व गंदगी आदि को भी साफ कराया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के.सिंह बघेल व जगदीश यादव, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी व न्यू मार्केट व्यवसायी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

साफ-सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण  

महापौर राय ने मंगलवार को न्यू मार्केट क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान न्यू मार्केट के रास्तों आदि पर दुकानों के सामने कचरा फैला पाए जाने पर निगम अधिकारियों से चर्चा की। महापौर श्रीमती राय को अवगत कराया गया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में नियमित रूप से रात्रिकालीन एवं प्रातःकालीन सफाई कार्य कराया जा रहा है और प्रातःकालीन सफाई उपरांत दुकानदारों द्वारा दुकाने खोलते समय कचरा रास्तों पर फैलाया जाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है।

क्षेत्र में साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश  

इसके साथ ही उन्‍होंने मौके पर मौजूद दुकानदारों एवं व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों को समझाइश दी कि, दुकानों से निकलने वाले कचरे के लिए 02 डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखे जाए और पृथक-पृथक कचरा, कचरा वाहन को ही देकर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था में सक्रिय रूप से सहयोग करें और अन्य लोगों को भी समझाइश दें।

ये भी पढ़ें: अब मैसेज के जरिए हेल्प ले सकेंगे बच्चे, सरकार लाने जा रही ये योजना

Bhopal News : अतिक्रमणकारियों पर की जाएगी कार्रवाई  

महापौर ने कहा कि, न्यू मार्केट आने वालों की सुविधा के दृष्टिगत दुकानों के सामने अथवा स्थानों पर अतिक्रमण न करें अन्यथा निगम द्वारा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। महापौर ने सफाई उपरांत कचरा फैलाने वालों के खिलाफ स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जिस पर निगम अमले ने 07 प्रकरणों में 04 हजार 500 रुपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें