Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने की वैक्सीन की कीमतों में एकरूपता रखने को राष्ट्रीय नीति...

मायावती ने की वैक्सीन की कीमतों में एकरूपता रखने को राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग

BSP supremo Mayawati. (Photo: IANS)

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से कोविड-19 रोधी टीकों की कीमतों में एकरूपता रखने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र, राज्य सरकार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए एक समान न होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर पर अमल में लाया जाए। उन्होंने केंद्र से जरूरी दवाओं की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक-कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ेंःएक मई तक आरटीओ-एआरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर लगी…

इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान भी दिया जाए। गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें