Featured दुनिया

काबुल में गुरूद्वारे के पास भीषण विस्फोट, दो लोगों की मौत

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक गुरुद्वारे के पास व्यस्त सड़क पर हुए विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। काबुल शहर के कार्ते परवान इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। विस्फोट के बाद आसमान में घने धुएं का एक गुबार छा गया और राजधानी शहर के निवासियों की बीच दहशत फैल गई। यह भी कहा जा रहा है कि दहशतगर्दों ने कार्ते परवान गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया है।

भारत ने इस हमले पर गंभीर चिंता जताई है। काबुल में हुए इस विस्फोट पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह सिरसा ने ट्वीट किया है। सिरसा के मुताबिक कार्ते परवान गुरुद्वारा साहिब पर आज सुबह श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करते समय दहशतगर्दों ने हमला किया है। इस समय गुरुद्वारा साहिब दहशतगर्दों के कब्जे में है। गुरुद्वारा साहिब के प्रेसिडेंट से उनकी लगातार बात हो रही है।

ये भी पढ़ें..मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर घर पहुंचे PM मोदी, पैर...

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अफगानिस्तान की राजधानी में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद काबुल में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के हवाले से एक बयान में कहा गया है, हम काबुल से शहर के एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबरों से बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सामने आने वाले घटनाक्रम पर और विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तालिबान की हुकूमत आने के बाद से अफगानिस्तान में आए दिन बम विस्फोट होते रहते हैं। एक हफ्ते के अंदर काबुल में तीन धमाके हो चुके हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…