Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीBank Holidays: इसी महीने निपटा लें बैंक के सारे काम, मार्च में...

Bank Holidays: इसी महीने निपटा लें बैंक के सारे काम, मार्च में इतने दिन रहेगा अवकाश

Bank Holidays: अगले हफ्ते फरवरी खत्म होने वाली है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है। मार्च का महीना त्योहारों के लिहाज से बेहद अहम है। मार्च में महाशिवरात्रि के साथ-साथ रंगों का त्योहार होली भी मनाया जाता है, जबकि गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है। इन त्योहारों के चलते मार्च के 31 में से 14 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस साल मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें पांच रविवार की साप्ताहिक छुट्टी और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। वहीं अलग-अलग जगहों पर बैंकों में सात दिनों तक कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 मार्च को होली के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, छुट्टियों के दिन आप बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप पैसे का लेन-देन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस राम विरोधी ही नहीं, राष्ट्र विरोधी भी: Jagadguru Paramhansa Acharya

ऐसे में आइए जानते हैं कि देशभर के बैंकों में किस दिन, किस जगह और किस वजह से छुट्टी रहेगी।

  • 01 मार्च, शुक्रवार को चापचर कुट के कारण मिजोरम के आइजोल शहर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 3 मार्च रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मार्च, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 9 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मार्च को रविवार के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 17 मार्च को रविवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पूरे बिहार में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 23 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 24 मार्च रविवार को देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 मार्च को होली यानी दुल्हैंडी यानी रंग भरी होली के दिन देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 26 मार्च को याओसांग सेकेंड डे और होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 31 मार्च को रविवार के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें