Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनक्सलियों ने छह ग्रामीणों का किया अपहरण, एक की हत्याकर पूर्व सरपंच...

नक्सलियों ने छह ग्रामीणों का किया अपहरण, एक की हत्याकर पूर्व सरपंच के घर के पास फेंका शव

Maoists-killed-a-villager

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिलान्तर्गत दूरदराज इलाके के ग्राम पुंगारपाल से नक्सलियों ने छह ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। नक्सलियों ने इनमें से एक की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

थाना पुंगरपाल ने जानकारी दी कि ग्राम तुमड़ीवाल के एक मोहल्ले में शनिवार को कुछ ग्रामीण किसी कार्य के लिये जुटे थे। तभी शाम लगभग पांच से छह बजे के बीच कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और छह ग्रामीणों को अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने देर शाम तक चार ग्रामीणों को सुरक्षित छोड़ दिया लेकिन दो व्यक्तियों को बंधक बनाकर रखा। उनमें एक व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गया, लेकिन एक व्यक्ति की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को गांव की पूर्व सरपंच के घर के पास छोड़कर भाग गये।

ये भी पढ़ें..शिव मंदिर में पूजा के दौरान पुजारी की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

ग्रामीणों की सूचना पर पुंगरपाल थाने की पुलिस ने ग्रामीण बारामासी नाग( 35) निवासी तुमडीवाल कोटमेटा पारा का शव बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। इस बीच नक्सलियों के कब्जे से छूटकर लौटे अन्य पांच ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। आशंका जताई गई है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में बारामासी नाग की हत्या की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें