Home प्रदेश बिहार में कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ की...

बिहार में कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति

assam-floods-more-than-29-thousand-people-affected-in-seven-districts

पटना: बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी हैं।कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सोमवार की सुबह गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 9 सेमी नीचे था।जबकि, मंगलवार को इसका जलस्तर 13 सेमी होने की संभावना है।

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर है, जबकि सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।पूर्णिया जिले के ढेगराघाट में महानंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 56 सेमी ऊपर है। महानंदा नदी का जलस्तर कटिहार जिले के झावा में खतरे के खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा अररिया में परमान नदी भी खतरे के निशान  से ऊपर बह रही है।

यह भी पढ़ें-गेड़ी दौड़ के साथ Chhattisgarhiya Olympics का आगाज, CM ने दिखाई हरी झंडी

अररिया जिले में लगातार हो रही बारिश व  नेपाल से निकलने वाली नदियों के उफान से कई प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिले के कुर्साकांटा, अररिया, सिकटी, जोकीहाट व पलासी प्रखंडों में बाढ़ का पानी फैलने से कई घर डूब गये हैं। सिकटी प्रखंड में पिपरा-अररिया तटबंध टूटने से कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। इधर, मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version