Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में गंगा किनारे मिले कई शव, जिला प्रशासन ने कराया अंतिम...

बलिया में गंगा किनारे मिले कई शव, जिला प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

बलियाः बिहार, बक्सर के पास गंगा नदी में उतराते शवों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बलिया के उजियार और भरौली में भी कई शव देखे गए। जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को उजियार-भरौली में गंगा किनारे जमीन में दफन करवाकर उनका अंतिम संस्कार करा दिया। कोरोना के कारण लगातार हो रही मौतों के बीच सोमवार को बक्सर के पास चौसा में दर्जनों शव उतराते हुए मिले थे। इसी बीच कई शव बलिया की सीमा में उजियार और भरौली में गंगा किनारे देखे गए।

माना जा रहा है कि हवा के साथ बहकर ये शव बक्सर के सामने गंगा में इस पार चले आये। इन शवों के कारण आसपास बदबू होने लगी। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने शवों को जेसीबी मशीन से खुदवा कर जमीन में दफन करवाया।

यह भी पढ़ेंःकब रुकेंगे मौत के बेशर्म सौदागर !

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि तहसील सदर के थाना नरही क्षेत्रान्तर्गत बलिया-बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी के तट पर कुछ दिन पुराने क्षत-विक्षत अज्ञात शव देखे गए। जिसकी जांच उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव तथा क्षेत्राधिकारी जगवीर सिंह चौहान ने की। सभी शवों का उचित तरीके से गंगा तट पर ही पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में अन्तिम संस्कार करा दिया गया। इन शवों के आने के स्रोत की जांच की जा रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें