प्रदेश Featured महाराष्ट्र

मुंबई में रूक-रूककर हो रही मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए कई इलाके

मुंबईः मुंबई में बुधवार को सुबह से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बारिश का असर सड़कों पर दिखने लगा है, जिससे कई जगह ट्रैफिक जाम हो गया है। इससे मुंबईवासी बेहाल हो गए हैं। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा फिलहाल पूर्ववत है। बुधवार को मुंबई एवं आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई सीएसएमटी क्षेत्र में 40.89 मिमी, माटंगा में 33.04 मिमी, विक्रोली में 39.87 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह ठाणे एवं पालघर के कई इलाकों में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ठाणे में बारिश से पेड़ वाहन पर गिर गया लेकिन जनहानि नहीं हुई। इसी तरह वसई इलाके में नमक बनाने का कारखाना चारों तरफ से पानी में घिर गया है। यहां 400 मजदूर पानी में फंस गए हैं। साथ ही नालासोपारा और विरार के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया है। यहां कई सोसाइटी परिसर जलमग्न हैं। यह भी पढ़ेंःटेस्ला इस साल अपने सुपरचार्जर को अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खोलेगा: एलन मस्क बारिश की वजह से दादर, लालबाग, सायन सर्कल, किंगसर्कल, मिलन सबवे, मालाड एवं अंधेरी के कई इलाकों में पानी भर गया है लेकिन रेल पटरियों पर जलभराव नहीं हुआ है। इससे लोकल सेवा पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है। बृहन्मुंबई नगर निगम के कर्मचारी जलनिकासी का काम कर रहे हैं। अगर बारिश की यही रफ्तार रही तो शाम तक मुंबई की स्थिति खराब हो सकती है।