Featured खाना-खजाना

आम खाने के शौकीन लोगों को बेहद पसंद आएगी मैंगो कोकोनट स्मूदी

mango-smothie

नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम में मीठे और रसीले आम खाने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में अगर आप आम से बनी कोई ड्रिंक बनाना चाहतीं हैं तो फिर यह रेसिपी आपके लिए ही है। यह बनाने में बेहद आसान है और स्वाद में इसका कोई भी मुकाबला नही है। आइए जानते हैं मैंगो कोकोनट स्मूदी बनाने की रेसिपी।

मैंगो कोकोनट स्मूदी बनाने के लिए सामग्री
पके हुए आम के टुकड़े दो कप
दूध एक कप
चीनी एक चम्मच
नारियल पाउडर दो चम्मच
किशमिश आठ
बादाम पांच
अखरोट दो चम्मच
आइस क्यूब्स

यह भी पढ़ेंःन्याय के देवता भगवान शनिदेव को प्रसन्न करने को गरीबों में...

मैंगो कोकोनट स्मूदी बनाने के लिए रेसिपी
मैंगो कोकोनट स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले आम को छीलकर इसके टुकड़े कर लें। इसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में आम के टुकड़े, दूध, किशमिश, चीनी, बादाम, नारियल पाउडर, अखरोट और आइस क्यूब्स को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब स्मूदी को गिलास में डालकर बारीक कटे बादाम के टुकड़ों से गार्निशिंग कर सर्व करें।