राजनीति

अब दिल्ली पर ममता की नजर ! पीके के साथ करार को पांच वर्ष के लिए बढ़ाया

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee addresses a press conference,

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी की कड़ी टक्कर के बावजूद बंगाल में लगातार तीसरी बार सरकार बनने से उत्साहित ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर (पीके) की अचूक रणनीति के दम पर अब अगले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

इसके लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने राजनीतिक रणनीतिकार पीके की कंपनी आई-पैक के साथ पुराने करार को पांच साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। नए करार के साथ अब पीके तृणमूल को प्रशांत किशोर वर्ष 2026 तक ममता बनर्जी के रणनीतिकार बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा का माहौल बना था। लेकिन प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक ने अपनी टीम की मदद से राज्य में ऐसा माहौल बनाया कि भाजपा के दिग्गज मात खा गए। प्रशांत किशोर की टीम इससे पूर्व भी कई राज्यों में अलग-अलग राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में कर चुकी है। वह 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम सहित 2015 में एनडीए महागठबंधन, 2020 में आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के लिए काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-बसपा से निष्कासित विधायक बनाएंगे नई पार्टी, अखिलेश यादव से भी की मुलाकात