Gopeshwar Road Accident : बद्रीनाथ हाइवे पर शनिवार की रात को चमोली से पीपलकोटी की तरफ जाते हुए वाहन का ब्रेक फेल हो गया और इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में वाहन सवार 18 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसके बाद उनको लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
बता दें, हादसे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस बल मौके पर पहुंची तो पता चला कि, हादसा चमोली से 200 मीटर की दूरी पर वाहन के अनियंत्रित होने पर हुआ है। वाहन में कुल 18 लोग सवार थे, जिसमें से 3 सवारियों को मामूली सी चोंटे आई है, वहीं बाकी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम मार्ग पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्री वाहनों का प्रवेश बंद
पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा और बाकी यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उनके द्वारा बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेजा। बताया जा रहा है कि, वाहन के ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। वहीं यात्रियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि, सभी केदारनाथ से बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)