Home उत्तराखंड Chardham Yatra की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, VIP दर्शन पर लगी...

Chardham Yatra की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, VIP दर्शन पर लगी रोक

Chardham Yatra

Dehradun News : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ प्रारंभ होगी। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

जाम से निपटने के लिए की गई खास तैयारी        

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि, आगामी यात्रा सीजन में जाम से निपटने के लिए खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। योजना के तहत चारधाम रूट को हर 10 किमी पर एक सेक्टर में बांटा गया है, इस सेक्टर की जिम्मेदारी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित लोकल थाने को सौंपी गई है। यात्रा रूट पर जाम लगने पर यात्रियों को ऐसे बैरियर पर रोका जाएगा जहां सभी तरह की मूलभूत सुविधा मौजूद हो, ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

केदारनाथ और बदरीनाथ में खुलेंगे अस्पताल    

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश ने बताया कि, आने वाले यात्रा सीजन में केदारनाथ और बदरीनाथ में दो अस्पताल खुल जाएंगे। उन्होंने बताया कि चारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। यात्रा मार्ग पर चिकित्सकों की तैनाती समेत अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Dihuli Murder Case : 24 दलितों की हत्या करने वाले दोषियों को मिली फांसी

VIP दर्शन पर लगी रोक     

सरकार ने इस बार पहले एक महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई है। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अन्य राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा गया है कि, पहले एक महीने में कोई भी वीआईपी दर्शन के लिए न आए। पत्र में कहा है कि अगर कोई वीआईपी श्रद्धालु पहले महीने में दर्शन के लिए आता है तो उसे आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन करने होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version