Home उत्तराखंड Kedarnath Yatra मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य तेज , 2 किमी...

Kedarnath Yatra मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य तेज , 2 किमी तक रास्ता साफ

kedarnath-yatra

Rudraprayag News : केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) की तैयारियों के तहत गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच मजदूर बेलचा-फावड़ा से बर्फ काटकर चार फीट चौड़ा रास्ता बना रहे हैं। लक्ष्य है कि, अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ तक पहुंच मार्ग पूरी तरह तैयार हो जाए।

2 मई से शुरू होगी Kedarnath Yatra 

आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) को लेकर बीते 14 मार्च से पैदल मार्ग पर लोनिवि द्वारा बर्फ सफाई का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में रामबाड़ा से लिनचोली के बीच बर्फ की सफाई की जा रही। बीते छह दिनों में लोनिवि के मजदूर दो किमी से अधिक क्षेत्र में बर्फ को साफ कर आवाजाही के लिए रास्ता बना चुके हैं। यहां टीएफटी चट्टी हिमखंड को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार सौंपी गई मुंबई इंडियंस कमान, MI का बड़ा फैसला

Kedarnath Yatra : भारी बर्फबारी से साफ सफाई में दिक्कतें      

छोटी लिनचोली से केदारनाथ के बीच बर्फ ज्यादा है, जिससे सफाई में दिक्कतें भी आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि, चटक धूप में ऊपरी तरफ से बर्फ सिसकने का खतरा सबसे अधिक है। ऐसे में कार्य कर रहे मजदूरों को सर्तकता बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि, मौसम ने साथ दिया तो अप्रैल दूसरे सप्ताह तक केदारनाथ तक पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version