Patna News : लोकसभा चुनाव के रण में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. आए दिन पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधा।
इनके पास कोई मुद्दा नहीं
पटना में जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा तो सम्राट चौधरी का कहना कि प्रधानमंत्री मोदी तो बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलते हैं, लेकिन, तेजस्वी यादव और लालू यादव कभी अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते. इस पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है. इनकी बातों का कोई मतलब नहीं है, ये लोग कभी काम की बात नहीं करते।
यह भी पढ़ें-Lok Sabha elections: यूपी की 14 सीटों पर 20 को मतदान, दांव पर इन दिग्गजों की किस्मत
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे उनसे पूछें कि उन्होंने आज तक जनता के लिए क्या किया है. उनसे उनकी उपलब्धियों में से एक भी सूचीबद्ध करने को कहें। इन लोगों (बीजेपी) ने सिर्फ मुझे, लालू यादव और हमारी पार्टी को गाली दी है. इसके अलावा यदि कुछ और किया हो तो कृपया बताएं।
तानाशाही बंद होनी चाहिए- तेजस्वी
तेजस्वी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीबीआई और ईडी को खत्म करने की जरूरत है. इसके जवाब में तेजस्वी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. जो दुरुपयोग हो रहा है उसे रोकना होगा। तानाशाही बंद होनी चाहिए, जांच एजेंसियां काम करें, लेकिन वह काम निष्पक्ष होना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन लाख लोगों को नौकरी और पांच लाख लोगों को रोजगार देने के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि ये तो हमने ही किया है।