नई दिल्लीः हरियाणा में महिला पहलवान और उनके भाई की हत्या में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार द्वारका इलाके से दो फरार मुख्य आरोपी कोच पवन व अन्य साथी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया है। वहीं इस घटना में आरोपी सचिन पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें..शर्मनाकः भिखारी महिला के साथ हैवानियत की हदें पार, दुष्कर्म के बाद हत्या
दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल हरियाणा के सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में कोच और उनके साथियों ने निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं दहिया की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात के दौरान पांच से छह गोलियां चलीं। घटना के बाद निशा दहिया का शव एकेडमी के गेट पर मिला जबकि उनके भाई का शव थोड़ा दूर जाकर मिला था। फिलहाल पुलिस दोनों आरिपितों की गिरफ्तारी कर लिया है, जिन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस जल्द ही आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
छेड़छाड़ के विरोध में हुई थी निशा की हत्या
बता दें कि इस पहलवान का नाम और नेशनल लेवल की एक कुश्ती खिलाड़ी का नाम निशा दहिया ही है। पहले खबर आई थी कि नेशनल लेवल की कुश्ती खिलाड़ी की हत्या हो गई है। फिर उन्होंने वीडियो जारी कर इस पर सफाई दी। सोनीपत के एसपी ने भी इसकी पुष्टि की है। सोनीपत के एसपी ने बताया, “यह निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत से संबंधित हैं और वह अभी एक कार्यक्रम में हैं।जिस पहलवान निशा दहिया की हत्या हुई है वो यूनिवर्सिटी विजेता है। पुलिस ने बताया की पहलवान निशा दहिया की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसी के कोच ने की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)