Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यमंत्री का बड़ा दावा, शिंदे को...

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यमंत्री का बड़ा दावा, शिंदे को 34 विधायकों का समर्थन हासिल

मुंबईः महाराष्ट्र में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले शिवसेना के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे को 34 विधायकों का समर्थन हासिल है। यह बड़ा दावा उनके समर्थक और राज्य मंत्री ओमप्रकाश बाबाराव कडू ने किया है। प्रहार जनशक्ति पार्टी (पीजेपी) के कडू ने कहा कि शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या बढ़ रही है और यह 40 के भी पार हो सकती है। महाराष्ट्र का राजनीतिक ड्रामा गुजरात के सूरत से असम के पूर्वोत्तर राज्य में शिफ्ट हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: दलित डिलीवरी बॉय से मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार

एक प्राइवेट मराठी चैनल से बात करते हुए कडू ने कहा, “शिंदे जो भी फैसला लेंगे वह हम सभी को स्वीकार्य होगा।” कडू ने कहा कि उन्होंने शिवसेना को नहीं छोड़ा और न ही पार्टी के खिलाफ विद्रोह किया है। उन्होंने बताया कि शिंदे ने कहा है कि उनके साथ 40 विधायक है, जो सूरत से बुधवार तड़के गुवाहाटी के लिए रवाना हुए।

हालांकि, शिवसेना और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने इस मुद्दे और दावों पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि कई विधायक जल्द ही पार्टी में लौट आएंगे। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी की टीम मंगलवार को शिंदे से मिलने गई थी और उनकी बातें सुनी गई। उनके पास कुछ मुद्दे थे, जिनपर हम चर्चा करेंगे। हम हमेशा लड़े हैं और संघर्ष करते रहेंगे।

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र की महाविकास अघाड़ी की सरकार अपने पांच साल पूरा करेगी, इस पर ज्‍यादातर लोगों को संदेह था। यही वजह है कि पिछले ढाई साल में तीन पर सरकार पर संकट के बादल मंडरा चुके हैं। सीएम उद्धव ठाकरे हालांकि एक बार फिर कह रहे हैं कि सरकार बनी रहेगी, लेकिन उनके लिए इस बार संकट को टालना मुश्किल हो सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें