Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रMaharashtra Cabinet: फडणवीस कैबिनेट का हुआ विस्तार, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Maharashtra Cabinet: फडणवीस कैबिनेट का हुआ विस्तार, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

Maharashtra Cabinet expansion: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis) सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। नागपुर स्थित राजभवन में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। दरअसल सोमवार 16 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। उससे एक दिन पहले ही महायुति गठबंधन का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के सत्ता में आने के 10 दिन बाद मंत्रिमंडल विस्तार पूरा हुआ। देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का ये पहला विस्तार है।

Maharashtra Cabinet: 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

महायुति के 39 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली। इनमें सबसे ज्यादा बीजेपी के 19 विधायक हैं। शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायक मंत्री बने हैं। इस साल महायुति में शामिल तीनों दलों ने पिछली कैबिनेट के कुछ लोगों को छोड़कर 25 नए चेहरों को मौका दिया है।

ये भी पढ़ेंः- AAP Candidate List: आप ने जारी की चौथी लिस्ट, केजरीवाल इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

Maharashtra Cabinet: शपथ लेने वाले लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट

  • नितेश राणे, बीजेपी
  • आकाश फुंडकर, बीजेपी
  • बाबासाहेब पाटिल, एनसीपी
  • चंद्रशेखर बावनकुले – बीजेपी
  • राधाकृष्ण विखे पाटिल बीजेपी
  • हसन मुशरिफ, एनसीपी
  • चंद्रकांत पाटिल, बीजेपी
  • गिरीश महाजन, बीजेपी
  • मंगल प्रभात लोढ़ा, बीजेपी
  • उदय सावंत, शिवसेना
  • जय कुमार रावल, बीजेपी
  • पंकजा मुंडे, बीजेपी
  • अतुल सावे, बीजेपी
  • अशोक यूइके, बीजेपी
  • गुलाब राव पाटिल, शिवसेना
  • गणेश नाईक, बीजेपी
  • दादा भूसे, शिवसेना
  • संजय राठौर, शिवसेना
  • धनंजय मुंडे, एनसीपी
  • शंभुराज देसाई, शिवसेना
  • आशीष शेलर, बीजेपी
  • दत्तात्रेय भरने, एनसीपी
  • अदिति तटकरे, एनसीपी
  • शिवेंद्र राजे भोसले, बीजेपी
  • माणिक राव कोकाटे, एनसीपी
  • जय कुमार गोरे,
  • नरहरी झिरवाल,एनसीपी
  • संजय सावकरे,बीजेपी
  • संजय शिरसाट, शिवसेना
  • प्रताप सरनाईक, शिवसेना
  • भारत गोगावले, शिवसेना
  • मकरंद जाधव-पाटिल, एनसीपी
  • प्रकाश अबितकर, शिवसेना
  • माधुरी मिसाल, बीजेपी
  • पंकज भोयर, बीजेपी
  • आशीष जायसवाल, शिवसेना
  • मेघना बोर्डिकर, बीजेपी
  • इंद्रनील नाइक, एनसीपी
  • योगेश कदम, शिवसेना

महायुति को मिली थी ऐतिहासिक जीत

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट)-एनसीपी (अजित पवार गुट) के महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली थी। महायुति ने 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की।

  • भाजपा: 132 सीटें
  • शिवसेना: 57 सीटें
  • एनसीपी: 41 सीटें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें