कैथलः रविवार को कुरुक्षेत्र के पिपली में हुई महापंचायत (Mahapanchayat) में किसानों (Farmers) ने 3 अक्टूबर को देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया। महापंचायत में सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह दल्लेवाल, अमरजीत सिंह मोहरी समेत कई किसान नेताओं ने हिस्सा लिया। महापंचायत में बड़ी संख्या में महिला किसान भी पहुंचीं।
बदला लेने का समय अब आ गया हैः पंधेर
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पूरे हरियाणा में किसानों की महापंचायत हो रही है और भाजपा सरकार ने किसानों पर जिस तरह के अत्याचार किए हैं। अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है। हम पंचायत करके हरियाणा के किसानों को याद दिला रहे हैं कि किस तरह पिपली में किसानों पर बल प्रयोग किया गया और किस तरह किसान शुभकरण शहीद हुए।
आगे तेज करेंगे आंदोलन
उन्होंने बताया कि पूरे भारत में 3 अक्टूबर को 2 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे साथ ही आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। भाजपा सरकार ने किसानों पर जिस तरह के अत्याचार किए हैं, अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है।
यह भी पढ़ेंः-इन दो राज्यों में हुआ ज्योति कलश यात्रा का आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर जोर
अमरजीत सिंह मोहरी ने कहा कि हमारे आंदोलन का उद्देश्य अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी देना है कि अगर सत्ता में आने के बाद उन्होंने किसानों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया तो हम एकजुट होकर उनके खिलाफ लड़ेंगे। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आने वाले समय में यह आंदोलन और भी तेज होगा।