झांसीः श्रीरामचरितमानस पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लोग मूर्ख हैं। मानव जाति के लिए श्रीरामचरितमानस एक पथ प्रदर्शक है। पतितों को राह दिखाने का कार्य करने के साथ समाज में व्यावहारिक ज्ञान को स्पष्ट करती है। उस पर किसी के टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह बातें श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहीं। वह झांसी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीकुंज बिहारी मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों को बेवकूफ बताया।
उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस अपनी जगह है, इनके कहने से कुछ नहीं होता है। ऐसे न जाने कितने आये, लेकिन रामचरितमानस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदिर का निर्माण पूरा होगा। उन्होंने कहा कि काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही है। इन दोनों स्थानों पर भी विशाल मंदिरों का निर्माण होगा। गौरतलब है कि न्यास अध्यक्ष कुंजबिहारी मंदिर पर आए थे, जहां उन्होंने दर्शन कर युवराज महंत से धार्मिक विषयों पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें..देश का ऐसा पहला रेस्क्यू सेंटर, जहां बचाई जाती है जख्मी…
साथ ही उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर का जल्द निर्माण कार्य पूरा होगा। साथ ही मथुरा में भी जल्द मंदिर बनेगा। वह शनिवार को झांसी पहुंचे थे। देर रात विश्राम करने के बाद रविवार की सुबह वह लक्ष्मी गेट बाहर स्थित ओम शांति नगर स्थित राकेश अग्रवाल उर्फ राजू के आवास पहुंचे। जहां समस्त ओम शांति नगर कॉलोनी वासियों और बबीना विधायक राजीव सिंह तथा उनकी पत्नी कमली, हेड टीटी महेंद्र सेन ने पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूर्व मंत्री रमेश शर्मा के आवास के लिए रवाना हो गए। इस दौरान स्वागत में अलका अग्रवाल, अनूप गर्ग, नीरज गर्ग, रश्मि गर्ग, प्रांजल, आरजू, नम्रता, मुकेश मिश्रा, बीडी शर्मा उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)