Lucknow: चिनहट थाना क्षेत्र में संचालित इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारी शनिवार को काम खत्म करके चले गए थे। इसके बाद देर रात लुटेरों ने बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह रही कि बैंक में लगा अलार्म भी बज गया और लुटेरे आसानी से बैंक के पीछे खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुस गए। इतना ही नहीं पुलिस को भी कई घंटों तक कोई भनक नहीं लगी और रविवार को जब स्थानीय लोगों ने दीवार कटी देखी तो पुलिस को जानकारी हुई।
Lucknow: सिर्फ लॉकर से ही की करोड़ों की चोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस और बैंक कर्मचारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि लुटेरे क्या-क्या लूट कर ले गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और रास्तों पर गहनता से जांच शुरू कर दी है। चिनहट थाने के इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि चिनहट के मटियारी रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में यह वारदात हुई है। बैंक से कितना कैश या जेवरात लूटा गया है, इसकी लिखित में जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चार लुटेरे बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने लॉकर काटकर उनमें रखे जेवरात लूट लिए।
यह भी पढ़ेंः-Jammu and Kashmir: बंद फाटक ने करा दिया लाखों का नुकसान, जांच में जुटी टीम
Lucknow: अलार्म सिस्टम को किया नष्ट
पूरी वारदात के दौरान उन्होंने बैंक में लगे अलार्म सिस्टम को भी नष्ट कर दिया। दीवार के पीछे खाली प्लॉट है और देर रात यानी शनिवार रात को यह घटना सामने आई है। रविवार को जब लोगों ने दीवार कटी देखी तो घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि बैंक कर्मचारी जांच कर रहे हैं। फिलहाल पता चला है कि कैश काउंटर में रखे करीब 12 लाख रुपये सुरक्षित हैं। इससे संभावना है कि लुटेरों की नजर लॉकर पर थी। जांच के बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)