Sports IPL 2024 Featured

LSG vs GT Playing 11: शाम-ए-लखनऊ में बरसेंगे रन, LSG को राशिद खान से रहना होगा सतर्क

blog_image_6611484ad0bdd

LSG vs GT Playing 11, लखनऊः आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से रविवार शाम को खेला जाएगा । इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और सभी में गुजरात ने जीत हासिल की है। लखनऊ की टीम इस आंकड़े को बदलने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि यह मैच उनके होम ग्राउंड पर खेला जाना है। आइए जानते हैं वो आंकड़े जिनका असर इस मैच पर देखने को मिल सकता है।

लखनऊ वालों को राशिद खान से रहना होगा सतर्क

राशिद खान ने गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और खासकर लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद ने केएल राहुल, दीपक हुडा, देवदत्त पडिकल और क्रुणाल पंड्या को तीन-तीन बार आउट किया है। उन्होंने क्विंटन डी कॉक को भी दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। राशिद के खिलाफ राहुल का औसत 11.7 और स्ट्राइक रेट 85.4 रहा। केवल डी कॉक (104.3) ही राशिद के खिलाफ 100 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं।

लीग के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों के बीच होगी भिड़ंत

लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने 2022 से अब तक 24.8 की औसत से 130 विकेट लिए हैं। लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने इस अवधि में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका औसत भी सबसे अच्छा है। वहीं, गुजरात के तेज गेंदबाजों ने भी 2022 से अब तक 160 विकेट लिए हैं और उनका औसत 26.1 रहा है। गुजरात के तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और औसत के मामले में भी दूसरे स्थान पर हैं। जब दो बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमणकारी टीमें आपस में भिड़ेंगी तो मुकाबला बेहतरीन होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें..IPL Ticket Prices: कैसे बुक करें IPL 2024 मैच के टिकट, जानें पूरी जानकारी

लखनऊ बल्लेबाज़ी तो  गुजरात को पहले गेंदबाज़ी पसंद

लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इससे उनकी जीत का प्रतिशत बढ़ जाता है। लखनऊ ने 2022 से पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 में से 13 मैच जीते हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 86.6 है। स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ ने 16 में से 11 मैच हारे हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 31.2 है। वहीं गुजरात को पहले गेंदबाजी करने में ज्यादा सफलता मिली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 20 में से 15 मैच जीते हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 75 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने 17 में से सात मैच हारे हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 58।8 रहा है।

नूर बन सकते हैं लखनऊ के लिए बड़ा खतरा

लखनऊ को टॉप-7 में कम से कम चार बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की उम्मीद है। गुजरात के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद इन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। नूर ने अपने आईपीएल करियर में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 15 पारियों में 8.15 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 10 विकेट लिए हैं। 

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी इकोनॉमी 7.26 की रही है और उन्हें नौ बार विकेट मिले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ नूर का औसत 29।5 है, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ यह गिरकर 15.3 हो जाता है।

LSG vs GT Pitch Report

लखनऊ के मैदान पर अब तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 में जीत हासिल की है. चार मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस कारण टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. इस पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 रहा है. यहां दूसरी पारी का औसत स्कोर 126 रहा है। लखनऊ के मैदान पर चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर 159 रन था. इस मैदान पर पीछा किया गया सबसे कम स्कोर 156 रन है।

LSG vs GT Probable playing 11

LSG Probable playing 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक,मार्कस स्टोइनिस, , निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मयंक यादव,रवि बिश्नोई,  यश ठाकुर।

GT Probable playing 11: शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजाई, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)