LPG Cylinder Price- नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर भारी कटौती की है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये से 100 रुपए से कटौती देखने को मिली है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार पांचवें महीने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बीते महीने देश की राजधानी दिल्ली में एक की बजाए 4 जुलाई को 7 रुपये का मामूली इजाफा किया गया।
दिल्ली में 100 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1680 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1780 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यह 1802.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1895.50 रुपये में मिल रहा था। जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 1640.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 1733.50 रुपये थी।
ये भी पढ़ें..तालों में बंद वेंटिलेटर के इंतजार में बाहर दम तोड़ रहीं जिन्दगी
इसके अलावा चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1852.50 रुपये के साथ हो गई है। पहले यह 1945 रुपये में मिल रहा था। गौरतलब है कि कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 93 रुपये तक कम हो गई है। इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)