LPG Cylinder Price, नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई का नया झटका देते हुए सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) महंगा कर दिया है। बजट पेश होने के बाद आम आदमी को महंगाई का पहला बड़ा झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें गुरुवार (आज) से लागू हो गई हैं।
LPG Cylinder Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस के दाम अब 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं, जो पहले 1646 रुपये में मिल रहा था। जबकि कोलकाता में यह 8.50 रुपये बढ़कर 1764.50 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1756 रुपये में मिल रहा था। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 7 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1605 रुपये हो गई है। यह पहले 1598 रुपये में बिक रहा था। इसी तरह चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1817 रुपये में मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Ola Electric IPO : इंतजार खत्म, 2 अगस्त को खुलेगा ola इलेक्ट्रिक का ipo, मिलेगा कमाई का बंपर मौका
घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुई कोई बदलाव
अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पहले की तरह 803 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।