Rajasthan Rain Update Today : राजस्थान में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन, हर तरफ पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं तेज बारिश को देखते हुए करौली जिले में पांचना बांध पर जल निकासी के लिए तीन गेट खोल दिए गये। बता दें, प्रशासन ने बांध का जलस्तर कम करने के लिए तीन गेट को खोलकर गंभीर नदी में पानी की निकासी शुरू कर दी है।
जल स्तर कम होने पर बंद किए जाएंगे गेट
जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि, बांध की कुल भारव क्षमता 258.62 मीटर है। जबकि, बांध का जल स्तर 258.25 मीटर तक पहुंच गया है। इसके बाद बांध के तीन गेट खोलकर यहां से तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बताया जा रहा है कि, जब जलस्तर घटकर 258 मीटर तक हो जाएगा तो गेट बंद कर दिए जाएंगे।
बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
बता दें, राज्य में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ठंडे मौसम और बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन जलभराव और जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर निचले इलाके के आस-पास के रास्तों पर सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं। लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। कई दुकानों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। कुल 80 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: CTET Result 2024 : सीबीएसई ने जारी किया CTET के नतीजे, इस लिंक से तुरंत चेक करें रिजल्ट
बांध-तालाबों में बढ़ते पानी को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं। पांचना बांध, भद्रावती नदी और रणगमां तालाब पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। जल संसाधन अधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।