Home ट्रेंडिंग Ola Electric IPO : इंतजार खत्म, 2 अगस्त को खुलेगा ola इलेक्ट्रिक...

Ola Electric IPO : इंतजार खत्म, 2 अगस्त को खुलेगा ola इलेक्ट्रिक का ipo, मिलेगा कमाई का बंपर मौका

ola-electric-ipo

Ola Electric IPO : Ola इलेक्ट्रिक के IPO इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। भाविश अग्रवाल की अगवाई वाली ओला का इलेक्ट्रिक का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 2 अगस्त को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के लिए 6 अगस्त तक बोलियां लगाई जा सकेंगी। खास बात यह की इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। कंपनी ने शुरुआती हिस्सेदारी बिक्री के जरिए 6,145.55 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

Ola Electric IPO: कंपनी ने सेट किया प्राइस बैंड

बता दें कि Ola Electric के IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के जरिए ओला इलेक्ट्रिक 5500 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू के तौर पर जारी करेगी और 95.2 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी। इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, मौजूदा शेयर धारक 95.19 मिलियन शेयर बेचने जा रहे हैं। कंपनी के संस्थापक भावेश अग्रवाल 47.30 मिलियन शेयर बेचेंगे।

इसके अलावा एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी, अल्फा वेव वेंचर्स II एलपी, अल्पाइन ऑपर्च्युनिटी फंड VI एलपी, इंटरनेट फंड III पीटीई, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट III एलएलसी और आशना एडवाइजर्स एलएलपी भी OFS में हिस्सा लेंगे। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,227 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार में करेगी।

ये भी पढ़ेंः- Today gold price: सस्ता हुआ सोना और चांदी, देखें अपने शहर का रेट

Ola Electric IPO: आईपीओ की रकम से होगा बिजनेस विस्तार

इसके अलावा आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिजनेस विस्तार और रिसर्च के लिए भी किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2024 में 1,584 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,472 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 90 फीसदी बढ़कर 5,009.9 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 23 में 2,630.0 करोड़। 6,145.96 करोड़ रुपये का

क्या करती है Ola Electric ?

बता दें कि 2017 में स्थापित, बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है और ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे कुछ प्रमुख घटक बनाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version