Home ट्रेंडिंग Delhi Coaching Center : दिल्ली में एक्शन मोड़ पर MCD, 13 कोचिंग...

Delhi Coaching Center : दिल्ली में एक्शन मोड़ पर MCD, 13 कोचिंग सेंटर सील

13-coaching-center-sealed

Delhi Coaching Center: दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को हुए हादसे में आईएएस की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद दिल्ली सरकार ताबड़तोड़ एक्शन मोड़ में आ गई है। MCD की मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर अधिकारियों ने रविवार की रात राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रुप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया।

अन्य कोचिंग सेंटरों की चल रही जांच 

MCD अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, सील किए गये कोचिंग सेंटर राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में संचालित हो रहे थे। जिनके खिलाफ नोटिस चस्पा कर उनको सील कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही अन्य इलाकों में भी चल रहे कोचिंग सेंटरों की जांच की जाएगी और कमियां पाए जाने पर कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Coaching Center: लापरवाही से हुआ ये हादसा

गौरतलब है कि, MCD के सेनिटेशन विभाग के मुताबिक दिल्ली में सभी नालों की सफाई तय समय पर पूरी कर ली जानी थी लेकिन वह नहीं हुई, जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा सामने आया। वहीं दिल्ली सरकार पर विपक्षी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि, उसकी लापरवाही के चलते मौतें हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version