देश Featured

देश में 81 दिनों में सबसे कम दर्ज हुए कोरोना मामले, 58,419 नए संक्रमित मिले

नई दिल्लीः भारत में कोविड के मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में 58,419 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इसी अवधि में, 1,576 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए। पिछले दो महीनों में यह लगातार तीसरा दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 अंक से नीचे है। यह लगातार 13वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।

भारत में 15 जून को, 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद से सबसे कम हैं। 29 मार्च को कोविड के 56,211 मामले दर्ज किए। देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,81,965 है। कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 7,29,243 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,86,713 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 87,619 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,87,66,009 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःहैप्पी बर्थडेः इस धारावाहिक से अभिनेता शोएब इब्राहिम ने की थी करियर की शुरूआत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 27,66,93,572 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 38,10,554 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 19 जून तक कोविड-19 के लिए 39,10,19,083 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से शनिवार को 18,11,446 नमूनों की जांच की गई।