उत्तर प्रदेश

Lok Sabha Elections: यूपी में मंगलवार को पड़ेंगे इन 10 सीटों पर वोट, आयोग ने पूरी की तैयारी

Lok Sabha Elections Voting held on these seats

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के 10 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार 7 मई को चुनाव (वोटिंग) होना है। चुनाव को लेकर सोमवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों (मतदान केंद्रों) के लिए रवाना कर दी गईं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सभी मतदान दलों को रवाना किया गया। इससे पूर्व अधिकारियों ने सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों को बधाई दी।

किन जिलों होंगें चुनाव

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में राज्य की 10 लोकसभा सीटों संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, औला और बरेली में मतदान कल (मंगलवार) होगा।  मतदान को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए आज सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है, वे प्रदेश के इन जिलों मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदांयू और बरेली में हैं।

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों एवं बूथों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। मतदान दलों की रवानगी से पहले सभी मतदान कर्मियों को लू से बचने और स्वास्थ्य कारणों से मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी गयी है, जिसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जा सकेगा।

आगरा में जीपीएस युक्त वाहनों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा के निर्देश पर चुनाव कराने के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। इसमें खास बात यह रही कि ईवीएम पोलिंग पार्टी को जीपीएस युक्त वाहनों में रवाना किया गया। आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट के विभिन्न मतदेय स्थलों पर चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां पुलिस बल के साथ रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ेंः-Poonch Terror Attack: सेना ने जारी किए दो आतंकियों के स्केच, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

शाम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे कॉन्फ्रेंस

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में 07 मई को 10 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा सोमवार को शाम 4 बजे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह सुरक्षा और चुनाव की तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)