प्रदेश

Lok Sabha Elections: केशव प्रसाद मौर्य बोले, इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की जब्त होगी जमानत

keshav-prasad

कानपुर: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड लहर है और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। इतना ही नहीं राज्य की सभी सीटों पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों की जमानत भी नहीं बचेगी। एनडीए गठबंधन इस बार चार सौ के पार जाने वाला है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की साइकिल पंक्चर हो गयी है।

सपा की साइकिल हो जाएगी पंचर

ये बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन सभा में कहीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ कार्यकर्ताओं को कमल खिलाना है बल्कि इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त करानी है। सपा की साइकिल पंक्चर हो गई है, यहां से सपा की साइकिल सैफई तक आ गई है। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अजय कपूर ने पार्टी का पंजा तोड़ दिया है। 400 सीटें जीतने के लिए 4 जून को शाम 4 बजे कमल के फूल का बटन दबाना है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में प्रगति कर रहा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी 80 सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ेंः-UP Board Exam Result: 10वीं में 89 और 12वीं में 82 प्रतिशत बच्चे पास, शुभम ने किया टॉप

सरकार बनने के बाद एक देश एक चुनाव पर अमल होगा- डिप्टी सीएम

उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले आतंकवादी हमारे देश में घुसकर आतंकवाद फैलाते थे,लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद हमारी सेनाएं आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाले देश में घुसकर उनके किले ढा रही है। अबकी बार भाजपा की सरकार आने के बाद एक देश एक चुनाव पर अमल होगा।

उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनने पर बीजेपी समान नागरिक संहिता कानून लागू करेगी। देश की सीमाओं की सुरक्षा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी तिरंगा फहराने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। गरीबों को आवास देने के लिए, पूरब का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर का विकास करने के लिए, उत्तर प्रदेश को गुंडा राज्य से विकसित राज्य बनाने के लिए, हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए 400 सीटें जीतना जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)