हरियाणा Featured लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने लिया कोई डिसीजन, फिर भी हरियाणा में उछल रहे ये नाम

blog_image_6620d5a7d3024

Lok Sabha Elections, गुरुग्रामः कांग्रेस ने अभी तक हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Haryana) के लिए टिकटों की घोषणा नहीं की है। फिर भी टिकटों को लेकर आए दिन नई-नई चर्चाएं उठती रहती हैं। फिल्म अभिनेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर का यहां की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन गुरुग्राम लोकसभा में उनके नाम की चर्चा आए दिन होती है। ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस यहां से राज बब्बर को बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। हालांकि यहां से कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।

टक्कर देने वाले नेता की तलाश में कांग्रेस

एक तरह से गुरुग्राम लोकसभा सीट वही सीट है जिस पर निवर्तमान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का कब्जा है। क्योंकि वे पिछली कई योजनाओं की बदौलत यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। वो भी अच्छे मार्जिन से। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल के पास अपनी राह नहीं है। राव इंद्रजीत ही गुरूग्राम लोकसभा सीट राजनीतिक दलों को देते हैं। जब वे कांग्रेस में थे तब भी कांग्रेस से जीत रहे थे, अब भारतीय जनता पार्टी में हैं तो अब भी जीत रहे हैं। एक तरह से यह उनकी पुश्तैनी सीट बन गई है। समय-समय पर यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और फिल्म अभिनेता राज बब्बर के नाम की चर्चा लगातार होती रही है। हालाँकि, यह न तो राज बब्बर की राजनीतिक कर्मभूमि है और न ही उनका इससे कभी कोई संबंध रहा है। संगठन भी इतना मजबूत नहीं दिख रहा कि कहीं से भी किसी को टिकट दिया जा सके और वह जीत दर्ज कर सके। हमें गुरुग्राम लोकसभा सीट से ऐसे मजबूत नेता की जरूरत है, जो जीत न सके तो कम से कम राव इंद्रजीत सिंह को टक्कर तो दे सके। फिलहाल ऐसा कोई नेता नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः-UP में पहले पेज का चुनाव प्रचार थमा, 8 सीटों पर कई दिग्गजों के भाग्य होगा फैसला

किसी भी नेता के पास इतना अनुभव नहीं

राजनीतिक गलियारों में राज बब्बर के अलावा पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, राव दान सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के नाम की भी चर्चा है। यहां ऐसे नेता की जरूरत है जो लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को चुनौती दे सके। इधर, कांग्रेस नेताओं में कैप्टन अजय यादव अकेले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा है। बाकी राव दान सिंह विधानसभा चुनाव ही लड़ते रहे हैं। जितेंद्र भारद्वाज को अभी तक चुनाव लड़ने का कोई अनुभव नहीं है। वह संगठन के नेता के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक जमीन में सेंध लगाना इतना आसान नहीं दिख रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)