देश

सुप्रीयो भट्टाचार्य बोले- ईडी के अधिकारी ने आवाज बंद रखने की दी थी नसीहत

jharkhand-news

रांची: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में एक साल से अधिक समय से ईडी की कार्रवाई चल रही है। राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप है। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़े जमीन मामले में जेएमएम नेता अंतु तिर्की को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था और रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं।

जेल जाने के बाद भी हमारी आवाज बंद नहीं होगी

इसमें सबसे पहला नाम पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य का आ रहा है। इस पर सुप्रियो ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ही संकेत दे दिया था कि अब मैं निशाने पर हूं। कुछ दिन पहले, मुझे ईडी के एक अधिकारी ने अपनी आवाज कम रखने का निर्देश दिया था। मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं और कई विषयों पर फोन आते हैं। 

ये भी पढ़ेंः- पीएम मोदी बोले- अब किसी में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं

ज्यादा हो गया तो क्या होगा, मुझे अपने नेता के समर्थन में होटवार जेल जाना पड़ेगा। अच्छा होगा, होटवार गये बिना आवाज शांत नहीं होगी। जेल जाने के बाद भी हमारी आवाज बंद नहीं होगी। मैं जेल में रहते हुए प्रेस विज्ञप्तियां लिखूंगा और जेल अधीक्षक की मुहर लगवाकर भेजता रहूंगा। 

मैं अपना ज़मीर नहीं बेच सकता 

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही ईडी हमें बुलाएगी और मैं पूरी तैयारी के साथ जाऊंगा, यहां तक कि अपना सामान भी लेकर जाऊंगा। मैं अपना ज़मीर नहीं बेच सकता। मैं व्यक्तिगत लाभ के लिए कभी भी अपने लोगों को बदनाम नहीं कर सकता। हम तुम्हें जितना चाहें उतना परेशान कर सकते हैं। हम परेशान नहीं होने वाले। भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। मौके पर विधायक विकास मुंडा उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)