ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: BJP की तिकड़ी आज करेंगी धुंआधार प्रचार, ये रहा पूरा शेड्यूल

blog_image_66273e2ac104f

Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं। इस क्रम में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में जनसभा करेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

जेपी नड्डा एमपी में भरेंगे हुंकार

वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुंकार भरते नजर आएंगे। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे।  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के राजेन्द्र पार्क में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। 

ये भी पढ़ेंः-मेनका गांधी बोलीं, पीएम ने देश की दिशा व दशा बदली

इसके बाद वह दोपहर करीब 1:30 बजे मध्य प्रदेश के रीवा के एसएएफ ग्राउंड और दोपहर 3 बजे सतना के बीटीआई ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चुनावी शंखनाद करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार और चुनावी माहौल की समीक्षा भी कर सकते हैं।

अमित शाह तीन राज्यों का करेंगे दौरा

अमित शाह सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा साउथ में रोड शो करेंगे. इसके बाद वह करीब 12:45 बजे पश्चिम बंगाल के रायगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल में दो चुनावी कार्यक्रमों और बैठकों के बाद शाह महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे। शाम करीब 4:30 बजे अकोला में रैली होगी। इसके बाद वह कर्नाटक पहुंचेंगे और शाम 7 बजे बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)