Locarno International Film Festival में सम्मानित किए जाएंगे Shahrukh Khan

35
shahrukh-khan

Locarno International Film Festival: बॉलीवुड के किंग Shahrukh Khan ने कड़ी मेहनत के दम पर आज सिर्फ देश ही नही बल्कि विदेशो में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। शाहरुख की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार भी रहता है, शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। इतना ही नहीं शाहरुख को अलग-अलग किरदारों से लोगों का जबरदस्त प्यार भी मिलता रहता है।

शाहरुख खान को किया जाएगा सम्मानित 

बता दें, शाहरुख को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिल चुके हैं। वहीं अब दुनिया का सम्मान माने जाने वाला 77 वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल जल्द ही आयोजित किया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के किंग और ग्लोबल स्टार बन चुके शाहरुख खान को खास तौर पर सम्मानित किया जाएगा। अभिनेता को उनके करियर की उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित पार्डो अल्ला कैरेरा एस्कोना-लोकार्नो टूरिस्मो पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा में विभिन्न शैलियों की 100 से अधिक फिल्मों में उनके योगदान के लिए शाहरुख को महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड या लेपर्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार में बजी शहनाई, कन्यादान कर भावुक हुई Nita Ambani

7 अगस्त से शुरू होगा लोकार्नो फिल्म महोत्सव

Locarno International Film Festival स्विट्जरलैंड में 7 अगस्त से शुरू होगा और 17 अगस्त तक चलेगा। शाहरुख खान को शनिवार 10 अगस्त की शाम को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस फेस्टिवल में शाहरुख खान की मशहूर फिल्म ‘देवदास’ भी दिखाई जाएगी। इसके बाद 11 अगस्त को शाहरुख लोगों से बातचीत करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)