लखनऊः राजधानी लखनऊ के पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पौत्रवधू दिशा टंडन ने टंडन परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। दिशा टंडन, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिवंगत लालजी टंडन के पुत्र अमित टंडन की पुत्रबधू हैं।
मा.मोदी जी मा.योगी जी मुझ अबला की पुकार सुने
— Disha Tandon (@DishaTandon6) January 1, 2022
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व उनका पूरा परिवार दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।.@PMOIndia @myogiadityanath @sengarlive @AbpGanga @AmitShah @rajnathsingh @sunilbansalbjp @JPNadda @lkopolice pic.twitter.com/q9J8t7GOQ7
अमित टंडन के पुत्र आयुष टंडन से उनकी शादी 11 दिसंबर 2019 को हुई थी। अमित टंडन के भाई आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और राज्य के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। दिशा टंडन ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें दिशा ने कहा है कि वो लालजी टंडन की पौत्रबधू हैं। उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कई जगह करने की कोशिश की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
मा.मोदी जी मा.योगी जी मुझ अबला की पुकार सुने
— Disha Tandon (@DishaTandon6) January 1, 2022
कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व उनका पूरा परिवार दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।.@PMOIndia @myogiadityanath @sengarlive @AbpGanga @AmitShah @rajnathsingh @sunilbansalbjp @JPNadda @dgpup pic.twitter.com/ZUfWxCr1HJ
यह भी पढ़ें-राज्य में बहुत तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन के आसार
दिशा ने शनिवार देर शाम यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पोस्ट किया है, जो रविवार सुबह तेजी से सुर्खियों में आया है। दिशा का आरोप है कि लालजी टंडन के निधन के कुछ माह बीतने के बाद उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने भी उनके साथ मारपीट की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)