देश Featured टॉप न्यूज़ दुनिया मनोरंजन राजनीति

Lakshadweep vs Maldives Row: PM Modi और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद मालदीव पर भड़का बॉलीवुड

Lakshadweep vs Maldives Row: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षदीप की यात्रा की थी। इस यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आईं थी जो सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर वायरल हो रही थी। पीएम की इस यात्रा के बाद लक्षदीप लगातार ट्रेंड हो रहा है। पीएम ने अपनी लक्षदीप यात्रा के बाद इस जगह को पर्यटन के तौर पर बढ़ावा देने की बात की और तस्वीरें शेयर कर बताया कि जो लोग एडवेंचर करना चाहते हैं उनकी लिस्ट में लक्ष्यद्वीप होना चाहिए। मैंने स्नॉर्कलिंग का प्रयास किया ये आनंददायक है।

लक्षद्वीप vs मालदीव ट्रेंड

पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप वर्सेस मालदीव ट्रेंड करने लगा है। जिसके बाद मालदीव में बैठे कुछ दिग्गज लोगों ने भारत और भारत के लोगों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और हैशटैग बॉयकॉट मालदीव ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैड का इस्तेमाल कर यूजर्स मालदीव और वहां की सरकार को लेकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स ने किया सपोर्ट

सोशल मीडिया पर इस बहस के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने पीएम मोदी और लक्ष्यदीप टूरिज्म का सपोर्ट किया है। जिसमे सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और कंगना रनौत का नाम शामिल है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि, लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है। अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि, मालदीव्स के कई मशहूर पब्लिक फिगर की ओर से कमेंट आए हैं, जो भारतीयों पर बेहद घृणात्मक और नस्लवादी टिप्पणी कर रहे हैं। मैं बहुत सरप्राइज्ड हूं कि वो ऐसा कैसे कर सकते हैं। वो भी उस देश के साथ जो यहां से सबसे ज्यादा नंबर्स में सैलानी वहां भेजता है। हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है। आइए हम #भारतीय द्वीपों की खोज करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लक्षद्वीप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ये सभी फोटोज और मीम्स मुझे बहुत ज्यादा एक्साइट कर रहे हैं। लक्षद्वीप में बेहद खूबसूरत बीच और कॉस्ट लाइंस हैं जो लोकल कल्चर को दर्शाते हैं। मैं एक छुट्टी लेने के लिए तड़प रही हूं तो क्यों नहीं, इस साल इंडियन आइलैंड को एक्सप्लोर किया जाए। PM Modi Ayodhya Visit: लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख भाव विभोर हुए पीएम मोदी कंगना रनौत ने भी लक्षद्वीप vs मालदीव्स पर अपनी बात रखी और वहां के लीडर की ओर से किए गए भारत विरोधी ट्वीट को शेयर कर रिप्लाई किया कि, गंध? स्थायी गंध?? क्या! ये एक ही समुदाय से होने के बावजूद बड़े पैमाने पर मुस्लिम भय से पीड़ित हैं। लक्षद्वीप में 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। मालदीव की प्रमुख हस्ती द्वारा उन्हें बदबूदार कहना नस्लवादी और अज्ञानता को दर्शाता है। लक्षद्वीप की पूरी आबादी मुश्किल से 60 हजार लोगों की है जिसका अर्थ है कि यह लगभग अछूता अज्ञात द्वीप है। इतने घटिया और अभद्र नस्लवादी होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। इसके अलावा कई मंत्री और नेताओं ने इसका सपोर्ट किया है।

सरकार ने किया किनारा

भारत के कड़े विरोध के बाद मालदीव सरकार बैकफुट पर आ गई है। मालदीव सरकार ने एक बयान भी जारी किया है। जिसमे मालदीव की मुइजू सरकार ने पीएम मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है। मुइजू ने इस मंत्री का निजी बयान करार दिया है। साथ ही ऐसे नकारात्मक और नफरत फैलाने वाले बयान से बचने की बात कही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)