शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लाखों ठगे, पांच पर केस दर्ज

0
42

फतेहाबादः शेयर मार्केट में पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर भूना के एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की ठगी होने का समाचार है। इस मामले में भूना निवासी परमजीत की शिकायत पर लैक्साट्रेड नामक कंपनी के कर्मचारी निश्चय दहिया, निशांत राव, अनिरूद्ध चक्रवर्ती, रविन्द्र चौधरी व अरमान सिंघानिया के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परमजीत ने कहा है कि पांच मई 2021 को उसके पास उक्त कंपनी के कर्मचारी निशांत का फोन आया और उसके कहा कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने बारे कहा।

निशांत ने उसे बताया कि अगर वह उसकी कम्पनी में पैसा जमा करवाएं जो कम्पनी उसके जमा करवाए गए रुपयों की गारंटी लेगी और यह रकम डूबेगी नहीं। एक बार में 18500 रुपये जमा करवाने पर अच्छा ब्याज भी मिलेगा। उसने कम्पनी की वेबसाइट व बैंक खातों बारे जानकारी दी। इस पर उसने 18500 रुपये उक्त खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद उसके पास निश्चय दहिया नामक युवक का फोन आया, जिसने स्वयं को उक्त कम्पनी का ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और उसने वेबसाइट पर 20-25 दिन करीब 84 लाख रुपये का लाभ दिखाया।

यह भी पढ़ेंः-साकीनाका दुष्कर्म कांड पर सीएम ठाकरे गंभीर, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी केस की सुनवाई

यह पैसे निकालने की कोशिश की तो कम्पनी ने खाता ब्लॉक कर दिया और कहा कि यह राशि निकालने के लिए उसे पहले कम्पनी में 18.50 लाख रुपये जमा करवाने होंगे नहीं तो उसका लाभ डूब जाएगा। इस तरह कम्पनी ने उससे 11 लाख 42 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद भी उक्त आरोपी उसे फोन कर 10 लाख ओर जमा करवाने अन्यथा लाभ डूबने की बात कह रहे है। उक्त लोगों ने उसके सभी कागजात की डिटेल भी ली हुई है। जब उसने अपने साथ धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने अपने जमा करवाए गए पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने पैसे वापस लौटाने से इंकार कर दिया। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)