लखीमपुर खीरीः जनपद में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सोमवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकोनिया थाने में एफआईआर दर्ज किया है। वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए आशीष ने पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाये गये, जो पूरी तरह से निराधार है। वह इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। आरोप लगाया है कि कुछ अनियंत्रित तत्वों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उनमें से एक चालक हरिओम और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को मार दिया गया है। साथ ही यह भी कहा कि जिस वक्त यह घटना हुई है वो सुबह नौ बजे से अंत तक बनबीरपुर में थे। इस पूरे बवाल पर उन्होंने दावा किया है कि इतने कैमरे थे। वीडियो होती मेरी कोई, फोटो होती। गाड़ी पलटी, आग लगाई गई, मारपीट हुई। उन्होंने कहा कि जीप में मौजूद मेरे चार लोगों को मारा गया, तो मेरे एक भी खरोंच क्यों नहीं आई।
यह भी पढ़ें-महंत नृत्य गोपाल दास को देखने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
आशीष मिश्रा का कहना है कि वो घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे। संयुक्त किसान मोर्चे की फायरिंग और गाड़ी चढ़ाने के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वो वहां पर थे ही नी तो यह कैसे संभव हो गया। वे दंगल यानि कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे वहां पर मौजूद थे इसका कोई प्रमाण नहीं है। आशीष मिश्रा का कहना है कि वो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे, गाड़ी उनका ड्राइवर चला जा रहा था। आशीष मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, इसमें वह पूरा सहयोग करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)