पर्यटकों के लिए खुला लखनिया दरी जल प्रपात, मांस व मदिरा ले जाने पर लगेगा जुर्माना

0
53

lakhaniya-dari-mirzapur

मीरजापुर: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर चुनार एसडीएम नवनीत सहारा ने अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता ग्रामसभा में स्थित पर्यटक स्थल लखनिया दरी (lakhaniya dari) पर पर्यटकों के आगमन पर लगाये गये प्रतिबंध को हटा दिया। बरसात के दिनों में लखनिया दरी की प्राकृतिक खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। मीरजापुर का यह प्रसिद्ध झरना सैलानियों के लिए खोल दिया गया है।

पिछले साल सितंबर में यहां कई पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद इस झरने को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। बरसात का मौसम शुरू होते ही इसे खोलने की मांग उठने लगी थी। एसडीएम चुनार ने बताया कि पास के चूना दरी जलप्रपात पर अभी भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर लखनिया दरी जल प्रपात (lakhaniya dari) को खोला जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर हाईकोर्ट के फैसले पर संतों ने जताई खुशी, बोले- न्याय…

यहां पर्यटकों के लिए साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पांच रुपये प्रवेश शुल्क लगाया गया है। यह शुल्क वयस्कों के लिए है. बच्चों को इससे छूट है। उन्होंने कहा कि लखनिया दरी (lakhaniya dari) पर मांस और शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध तोड़ने पर प्रति व्यक्ति 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही उसके दोबारा यहां आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। एसडीएम ने लखनिया दरी झरना पर महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय बनाने की भी बात कही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)