Home प्रदेश लाडली बहन योजनाः सीएम आज मनाएंगे रक्षाबंधन, बहनों को देंगे ये उपहार

लाडली बहन योजनाः सीएम आज मनाएंगे रक्षाबंधन, बहनों को देंगे ये उपहार

shivraj singh

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बहनों की आर्थिक आत्मनिर्भरता के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नई खुशियाँ बढ़ाने वाले संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की लाडली बहनों के हित में आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देंगे।

वर्तमान में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक बहनों को आवश्यक पारिवारिक खर्चों के लिए एक हजार रुपये प्रति माह की राशि उनके खाते में उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना का प्रदेश में व्यापक स्वागत हुआ है। लाडली बहनें पिछले दो-तीन माह से लगातार अपने भाई मुख्यमंत्री चौहान को राखी बाँधने और योजना प्रारंभ करने के लिये आभार व्यक्त करने का कार्य कर रही हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लाडली बहना सम्मेलन में बहनों ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ेंः-सपा नेता ने कहा- मुजफ्फरनगर में जल्द से जल्द बुलडोजर का इस्तेमाल करें मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुरू होने के बाद से राज्य की बहनों ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार देर रात भोपाल में लाडली बहनों के साथ होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम की तैयारियों पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने आगामी सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version