Home फीचर्ड सपा नेता ने कहा- मुजफ्फरनगर में जल्द से जल्द बुलडोजर का इस्तेमाल...

सपा नेता ने कहा- मुजफ्फरनगर में जल्द से जल्द बुलडोजर का इस्तेमाल करें मुख्यमंत्री

 

muzaffarnagar female teacher

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक शिक्षक द्वारा मुस्लिम बच्चे की पिटाई के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जल्द से जल्द बुलडोजर चलाना चाहिए, ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले। यह बात सपा संसदीय दल के नेता और मुरादाबाद लोकसभा सांसद डॉ. एसटी हसन ने शनिवार को निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।

मुजफ्फरनगर में एक विशेष समुदाय के छात्र को शिक्षक द्वारा पीटने के मामले में सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि मुजफ्फरनगर में बहुत ही अफसोसजनक घटना हुई है। आज के युग में मानवता तार-तार होती जा रही है। पहले मणिपुर का वीडियो सामने आया, अब मुजफ्फरनगर का ये वीडियो सामने आया है। आखिर इस देश में क्या हो रहा है।

सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी ने जो नफरत का बीज बोया था, वह फल दे रहा है। यह पार्टी धर्मों का सहारा लेकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रही है। यह देश के लिए खतरनाक है। स्कूल जो शिक्षा का मंदिर है जहां से बच्चों को जीवन की प्रारंभिक तालीम मिलती है। ऐसे में ये बच्चे यहां से निकल कर क्या करेंगे। बच्चों को मुस्लिम नाम से पुकारकर पीटा जा रहा है। उस बच्चे का क्या हाल होगा जिसके साथी बच्चे उसे पीट रहे हों।

यह भी पढ़ेंः-जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कोर्ट ने दिया ये आदेश

डॉ. हसन ने आगे कहा कि बच्चे की गलती यह थी कि वह एक मुस्लिम का बच्चा था। अगर उसने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाया तो क्या उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए? आख़िर देश को क्या संदेश जा रहा है? मैं योगी जी से कहना चाहूंगा कि यहां जल्द से जल्द बुलडोजर चलाया जाए। इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसे लोगों को सबक मिले। हमने देखा है कि नहू के मुसलमानों को हिंदू भाइयों द्वारा सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अगर यह नेटवर्क टूट गया और नफरत इस हद तक पहुंच गई, तो देश गृहयुद्ध के कगार पर पहुंच जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version