Home प्रदेश Rahul Gandhi बोले- महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को दी जाएगी प्राथमिकता

Rahul Gandhi बोले- महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को दी जाएगी प्राथमिकता

rahul-gandhi-said-priority-will-be-given-to-the-interests-of-citizen

मुंबईः कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र के नागरिकों के हितों को प्राथमिकता देगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच विचारधारा की लड़ाई है।

अधिकारों की रक्षा करेगी हमारी सरकारः Rahul Gandhi

उनके नेतृत्व में बनने वाली सरकार हमेशा गरीबों और मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा करेगी। राहुल गांधी ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धारावी का पुनर्विकास अनुचित है और यह केवल एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। धारावी के पुनर्विकास का काम एक ही अरबपति को सौंप दिया गया है।

धारावी में रहने वालों के मुताबिक होगा पुनर्विकासः Rahul Gandhi

मध्य मुंबई में 600 एकड़ की बेशकीमती जमीन पर रहने वाले धारावी निवासियों ने इसका कड़ा विरोध किया है। इसलिए महा विकास अघाड़ी सरकार आने पर धारावी का पुनर्विकास धारावी की इच्छा के अनुसार किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में आने वाली आठ बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को महाराष्ट्र से गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Manipur violence: हिंसा के बीच अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, मणिपुर में तैनात होंगी 50 अतिरिक्त कंपनियां

इनमें फॉक्सकॉन और एयरबस जैसी कुल 7 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र के लोगों की 5 लाख नौकरियां छीन लीं। राहुल गांधी ने दोहराया कि उनकी सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा की जाएगी और राज्य में खाली पड़े 2.5 लाख पदों को तुरंत भरा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version