Home राजनीति Kedarnath by-poll: कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के...

Kedarnath by-poll: कांग्रेस ने सरकार पर लगाए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप

congress-accused-misusing-in-kedarnath-by-poll

Kedarnath by-poll, गुप्तकाशी: केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौड़ियाल ने गुप्तकाशी में संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। गणेश गौड़ियाल ने कहा कि सरकार दिल्ली और देहरादून जैसे शहरों में रहने वाले केदारनाथ के मतदाताओं को लालच देकर भाजपा के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रही है।

प्रवासी मतदाताओं को किया जा रहा गुमराहः Congress

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर प्रवासी मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया। गौड़ियाल ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रवासी मतदाताओं से केदारनाथ के लोगों से सरकार का फीडबैक लेने के बाद ही मतदान करने को कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने विकास कार्यों की चर्चा की तो क्या उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी को गिरफ्तार करने की बात कही? क्या मुख्यमंत्री ने नाबालिग लड़कियों के साथ अपराध करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की? गणेश गौड़ियाल ने कहा कि भाजपा केवल सनातनी होने का दिखावा करती है।

मशीनरी के दुरुपयोग का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब ले जा रहे भाजपा के वाहनों को पकड़ा और जनता से सतर्क रहने और शराब बांटने के प्रयासों को रोकने का आह्वान किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी लगातार झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है। उन्होंने विधायक निधि को लेकर मनोज रावत के आरोपों को झूठा करार दिया और सीडीओ कार्यालय के आंकड़ों का हवाला दिया। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की मशीनरी चुनाव को प्रभावित करने में लगी हुई है।

यह भी पढ़ेंः-विनोद तावड़े ने बोला राहुल गांधी पर हमला, धारावी को लेकर कही ये बात

उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के लोगों पर पैसे के दम पर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही। उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने-चांदी की हेराफेरी का भी आरोप लगाया। साथ ही चारधाम यात्रा को निजी हाथों में सौंपने और यात्रा पंजीकरण का काम गुजराती कंपनियों को देने की आलोचना की। इस मौके पर केदारनाथ विधानसभा प्रभारी विक्रम सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version