spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डलाडली बहना योजनाः आज सवा करोड़ बहनों के खातों में पहुंचेंगे पैसे

लाडली बहना योजनाः आज सवा करोड़ बहनों के खातों में पहुंचेंगे पैसे

 

Ladli Bahna Yojana change lives poor sisters CM Shivraj

जबलपुरः 10 जून की तारीख प्रदेश के लिए इतिहास में दर्ज हो जाएगी, जब महिला सशक्तीकरण की अब तक की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत राज्य की सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम 6 बजे जबलपुर के गैरीसन मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सिंगल क्लिक से बहनों के खातों में लगभग एक हजार 250 करोड़ रुपये की राशि जमा कराएंगे।

लाडली बहना योजना की प्रथम माह की राशि हस्तान्तरित करने के लिए आयोजित इस समारोह को लेकर महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है। समारोह को ऐतिहासिक और भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। समारोह में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगभग पचास हजार बहनें भाग ले रही हैं। प्रिय बहनों को पीले चावल देकर समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है। 10 जून को पर्व के रूप में मनाने के लिए जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में दीप जलाए जा रहे हैं, भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है और बहनें रंगोली लगाकर अपने घर-आंगन सजाती हैं।रहा

राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा। समारोह से पूर्व जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह में बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर होने के बाद गांव-गांव और घर-घर में दीये जलाए जाएंगे।

लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री चौहान भूमिपूजन भी करेंगे और लगभग 335 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर 16 सरकारी विभागों द्वारा विकास गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगाए जाएंगे। स्वराज संस्थान भोपाल देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली वीरांगनाओं पर केंद्रित एक फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित करेगा।

मुख्यमंत्री चौहान परंपरागत रूप से कन्या पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ करेंगे।समारोह में मुख्यमंत्री प्रिय बहनों को प्रतीक चिन्ह के रूप में स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। इस मौके पर बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को राखी बांधी जाएगी। समारोह को मुख्यमंत्री चौहान भी संबोधित करेंगे। वे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आर्थिक गतिविधियों को अपनाकर करोड़पति बनने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से भी संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान एक क्लिक से एक हजार रुपये की राशि खाते में हस्तान्तरित करते ही बहनों पर पुष्पवर्षा की जायेगी। समारोह के प्रारंभ में मध्य प्रदेश गान बजाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री समन्वय चौक से समारोह स्थल तक रथ पर सवार होकर आएंगे। करीब 200 मीटर लंबी इस रथयात्रा के दौरान मार्ग के दोनों ओर खड़ी प्यारी बहनें पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान भी बहनों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Odisha Train Accident: बालासोर हादसे के बाद जिस स्कूल में रखे गए थे शव, अब उसे तोड़ा जाएगा, जानें बड़ी वजह

कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने राज्य स्तरीय समारोह के अंतिम दौर को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर मीशा सिंह व विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला, संजय अग्रवाल व शिवेश सिंह बघेल, स्मार्ट सिटी सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें