MP: उमा भारती से मिले CM शिवराज, लाडली बहनों के खातों में पैसा जमा करने से पहले लिया आशीर्वाद

CM Shivraj met Uma Bharti,

CM Shivraj met Uma Bharti,

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार की शाम जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाडली बहना योजना के तहत राज्य भर की सवा करोड़ प्रिय बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे। इससे पहले वे भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रतिदिन पौधरोपण करने के उद्देश्य से शनिवार की सुबह स्मार्ट उद्यान भोपाल में अपनी प्यारी बहनों के साथ पौधरोपण किया और उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री चौहान ने उमा भारती को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उमा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाकर बहनों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किया है।

यह भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है- खड़गे ने मोदी पर साध निशाना

दरअसल, शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में आज से एक-एक हजार रुपये आने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम 6 बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रिय बहनों के खातों में 1250 करोड़ की राशि अंतरित करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे।

इस अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिला, ग्राम और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। जिलों में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रदेश में लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख 6 हजार 186 बहनों का पंजीयन किया जा चुका है। इन सभी के खातों में एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह जमा किए जाएंगे। इसके लिए बैंक खातों को आधार और समग्र आईडी से जोड़ा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)