जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, देवर-भाभी सहित तीन लोगों की मौत

52

accident-in-Sikar

 

जोधपुरः शहर के समीप खेजड़ली गांव में शुक्रवार की दोपहर गलत दिशा से आ रही आल्टो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला देवर और भाभी भी शामिल थे। पुलिस ने शवों को प्रसंस्करण के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पुलिस ने बताया कि प्रेमाराम (34) पुत्र हीराराम, लूनी देवी (45) पत्नी चतुराराम, बरजू देवी (44) पत्नी ओमप्रकाश तीनों विवेक विहार थाना क्षेत्र के गुडा विश्नोई गांव के रहने वाले हैं। लूनी देवी और बरजू देवी प्रेमाराम विश्नोई की भाभी लगती थीं।

गांव के बाहर उनका खेत है। दोपहर में तीनों घर से अपने खेत जाने के लिए निकले थे। वे घर से 100 मीटर दूर निकले ही थे कि गलत साइड से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर भीड़ जमा हो गई। तीनों को एम्स अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रेमाराम के भाई स्वरूपराम की ओर से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढे़ः-लाडली बहना योजनाः आज सवा करोड़ बहनों के खातों में पहुंचेंगे पैसे

मृतक प्रेमाराम किसान है और डंपर भी चलाता था। हादसे की सूचना पर लूनी विधायक महेंद्र विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसे में कार चालक भी घायल हो गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। इधर जब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए तो परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। उधर, तीनों के शव जब गांव पहुंचे तो सभी की आंखों में आंसू थे। इसमें विवेक विहार थाना पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)